“उस साये का
रहस्य!”
……...शिशिर
कृष्ण शर्मा
साल
1991/92
का दिसंबर/जनवरी
माह...देहरादून
के दक्षिणी
छोर पर शिवालिक
रेंज की
पहाड़ी पर
राजाजी नेशनल
पार्क से
सटा हमारा
पुश्तैनी गांव
नवादा...साल के
घने जंगलों
से घिरा...सुनसान...बियाबान...रानी
कर्णवती के
ज़माने में
ये गांव
टिहरी रियासत
की सर्दियों
की राजधानी
हुआ करता
था...देहरादून
शहर स्थित
'सर्वे
ऑफ़ इंडिया' कॉलोनी का
सरकारी मकान
छोड़कर गांव
में शिफ्ट
हुए हमें
कुछ ही
महीने हुए
थे...
रेलवे
में कार्यरत
मेरा छोटा
भाई उन
दिनों राजस्थान
के आबूरोड
स्टेशन पर
पोस्टेड था...होमसिकनेस
का आलम
ये,
कि हर
महिने दो-चार
दिन के
लिए घर
चला आता
था और
भारी मन
और उससे
भी ज़्यादा
भारी कदमों
से वापस
लौटता था...दिल्ली
तक रात
की बस
और वहां
से अगली
सुबह अहमदाबाद
की ट्रेन,
वापसी का
उसका ये
रूटीन तय
था...दिल्ली
की आख़िरी
बस 10.30
पर रवाना
होती थी,
उसे बसस्टैंड
पर मैं
छोड़ता था
और बस
के आंखों
से ओझल
होने के
बाद ही
घर लौटता
था...उस
वक़्त मेरे
मन और
कदमों का
हाल भी
उस जैसा
ही हुआ
करता था...

देहरादून
बसस्टैंड तक
जाने का
हमारा एकमात्र
रास्ता हरिद्वार
रोड ही
था जिसके
दोनों तरफ,
रिस्पना नदी
तक,
गन्ने के
खेत,
आम-लीची
के बागीचे
और यूकेलिप्टिस
के पेड़ों
की कतारें
हुआ करती
थीं...शहर
रिस्पना के
पुल के
उस पार
शुरू होता
था...
घर से
हरिद्वार रोड
तक का
2
किलोमीटर का
रास्ता भी
खेतों-बागीचों
के बीच
से होकर
गुज़रता था...नवादा...हरिपुर...माजरी
माफी...और
फिर हरिद्वार
रोड पर
मोहकमपुर...ये
सब गांव
भले ही
आबाद थे,
लेकिन कड़ाके
की उस
ठण्ड में
रात के
9
बजते बजते
रजाईयों में
सिमट जाते
थे...यानि
हर तरफ़
घुप्प अंधेरा...
सन्नाटा...और
डर...
'कहीं
खेतों में
आतंकवादी न
छिपे हुए
हों!'...'हथियार
भी होंगे
उनके पास!'...’अगर
हम उनके
हत्थे चढ़
गए तो?’
- जैसी तमाम
आशंकाओं से
मन बेतरह
उद्वेलित हो
उठा था...
हम रात
10 बजे
बसस्टैंड पहुंचे,
दोनों ही
एक-दूसरे
की मन:स्थिति
को समझ
रहे थे,
मैं जानता
था वो
मेरे अकेले
वापस लौटने
को लेकर
चिंतित है,
हालांकि दोनों
ने ही
अपने चेहरों
पर बनावटी
हिम्मत और
बेफ़िक्री ओढ़ी
हुई थी...

शहर
से लौटते
समय रिस्पना
के पुल
से ठीक
पहले जो
ढलान है,
वो किसी
ज़माने में
घसरपड़ी की
ढाल कहलाती
थी...उस
ढाल पर
आधी रात
को रिस्पना
नदी की
तरफ से
उछलता-कूदता-झूमता,
दौड़ता चला
आ रहा
12-15 फुट
का दैत्याकार
साया...जोगीवाला
चौक से
पहले सड़क
के किनारे
पीपल के
पेड़ पर
फंदे से
झूलती लाश
जो सुबह
होने से
पहले ही
गायब हो
जाती थी...और
मोहकमपुर में
खेतों में
से अचानक
ही एक
सिरकटे साये
का सड़क
के बीच
में आकर
खड़ा हो
जाना...ऐसे
तमाम किस्से-कहानियों
ने दिल
की धड़कन
और मोटरसाइकिल
की स्पीड
के बीच
एक ज़बरदस्त
तारतम्य स्थापित
कर दिया
था और
मैं कब
जोगीवाला पहुंच
गया,
पता ही
नहीं चला...

.........वो
बामुश्किल दो
फुट का
एक सफ़ेद
साया था...ज़मीन
से एक-डेढ़
फुट ऊपर
हवा में
लटका हुआ...ऊपर
नीचे हिलता
हुआ...अपने
दोनों हाथ
ऊपर उठाए
हुए...मैंने
ब्रेक लगाना
चाहा लेकिन
रफ़्तार इतनी
तेज़ थी
कि लगा
रूकते रूकते
भी उसके
बगल में
जाकर ही
रुकूंगा...मैंने
रफ़्तार और
बढ़ा दी
और जोर
जोर से
गायत्री मन्त्र
पढ़ने लगा...ॐ
भूर्भुव स्व:
तत्सवितु वरेण्यम...और
जैसे ही
उस
साये के
क़रीब पहुंचा,
मेरी घबराहट
और भय
ने अनायास
ही ठहाके
का रूप
ले लिया...बल्कि
ठहाके की
जगह उसे
अट्टहास कहना
कहीं बेहतर
होगा...अगर
मैं यू-टर्न
लेकर वापस
लौटने में
कामयाब हो
गया होता
तो बड़े-बुजुर्गों
के मुंह
से सुने
भूत-प्रेत-चुड़ैलों
के दशकों
पुराने किस्से-कहानियों
में हवा
में तैरते
ढाईफुटे सफ़ेद
साये का
एक क़िस्सा
और जुड़
जाता...

बड़े-बुजुर्गों
के मुंह
से सुने
भूत-प्रेत-चुड़ैलों
के दशकों
पुराने किस्से-कहानियों
में ढाईफुटे
सफ़ेद साये
का क़िस्सा
तो जुड़ते
जुड़ते रह
गया लेकिन
क्या मालूम
एक अलग
ही क़िस्सा
जुड़ भी
गया हो
- अंधेरी सर्द
रात में
सुनसान सड़क
से भयानक
अट्टहास के
साथ गुज़रने
वाले प्रेत-पिशाच-ब्रह्मराक्षस
का क़िस्सा,
जिसके गवाह
उस रात
मोहकमपुर गांव
के रजाईयों
में दुबके
हुए लोग
बने थे...
........................................................................................
(मूलत:
फ़ेसबुक पोस्ट - दि. 06
और 08.07.2018 को दो कड़ियों
में प्रकाशित)